प्रिय व्यापारी भाईयों,
लोहड़ी एवं मकर संक्रांति पर्व पर आप सभी
को हार्दिक शुभकामनायें एवं ढेरों बधाईयां
हर्षोउल्लास का यह पर्व आपके जीवन में
खुषी एवं समृद्धि के रंग भर दे एवं आपका व्यापार
दिन दोगुनी रात चैगुनी तरक्की करें तथा
आपका परिवार हमेशा स्वस्थ
एवं प्रसन्नचित रहें
यही अपमा प्रधान श्री विनय नारंग जी सहित
समस्त कार्यकारिणी की कामना है।
सरकूलर नं0 अपमा/2021-2023/321
सावधान रहे ! सतर्क रहे ! सुरक्षित रहे।
’’कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा के सन्दर्भ में’’
दिल्ली की कानून व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार दिनांक 12-1-2023 को कश्मीरी गेट थानाध्यक्ष श्री जीवेश्वर जी ने अपने कार्यालय में अपमा प्रधान श्री विनय नारंग जी के साथ बैठक की। थानाध्यक्ष महोदय जी ने बताया कि आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के आस-पास कुछ असामाजिक तत्व व आतंकवादी संगठन कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की योजना बना सकते हैं। इसलिए हमारा यह कर्तव्य है कि हम सभी मिलकर उनके नापाक इरादों को सफल न होने दें। जिनका पालन करना सुरक्षा की दृश्टि से सभी व्यापारियों के लिए हितकर होगा। इसके लिए थानाध्यक्ष जी ने कुछ हिदायतें जारी की हैं, जिनका पालन करना सुरक्षा की दृश्टि से सभी व्यापारियों के लिए हितकर होगा।
यदि कोई व्यक्ति लावारिस सामान रखता है तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाये।
दुकानदार लावारिस पड़े माल को हाथ न लगायें, उसे छुऐं नहीं, उससे दूर रहें और इस तरह के सामान को छोड़कर जाने वाले व्यक्ति को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें।
आप अपनी दुकान के आगे पेटियां या अन्य सामान न रखें ना किसी को रखने दें, हो सकता है कोई इनमें विस्फोटक पदार्थ छुपा दें।
किसी भी अनजान व्यक्ति के सामान की जिम्मेदारी न लें, उसमें बम हो सकता है।
अपनी दुकान के सामने वाहन खड़ा न करें और न किसी को वाहन खड़ा करने दें।
परिचित/अपरिचित व्यक्ति को रात्रि के समय मार्किट में ठहरने की व्यवस्था ना करवायें।
यदि कोई व्यक्ति अपना सामान छोड़कर जाता दिखाई दे तो उसे रूकने के लिये कहें, न रूके तो निगाह रखें और पुलिस को सूचित करें।
बस में या किसी अन्य वाहन में या सड़क पर पड़ी किसी लावारिस वस्तु को न छुऐं, हो सकता है, उसमें कोई विस्फोटक पदार्थ हो।
आपकी सतर्कता और आपकी सूचना किसी भी बड़ी दुर्घटना को रोक सकती है। अपना और अपने पड़ौसियों का ध्यान रखें।
यदि कोई भी वाहन लावारिस दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरन्त पी.सी.आर. वैन अथवा 100 नम्बर पर या टेलीफोन नम्बर 23968730, पर थाना कश्मीरी गेट, से सम्पर्क करें।