Automotive Parts Merchant Association
10, VARDAN HOUSE, KASHMERE GATE
DELHI 110006 INDIA
Phone:
01141054020
01147027269
सरकूलर नं0ः अपमा/2021-2023/374
दिनांक: Friday, 23/06/2023 17:46:22 PM
प्रिय व्यापारी भाईयो
नशा मुक्त भारत अभियान

सरकूलर नं0 अपमा/2021-2023/374 दिनांक: 23-6-2023

आप सभी व्यापारी भाईयों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा ’’ नशा मुक्त भारत अभियान’’ चलाया जा रहा है। इसी के सन्दर्भ में उत्तरी दिल्ली पुलिस एवं ब्रहाकुमारीज के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार दिनांक 23-6-2023 को रामजस काॅलेज के कन्फ्रेन्स हाॅल में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उत्तरी दिल्ली पुलिस के उपायुक्त श्री सागर सिंह कल्सी जी, उत्तरी दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस उपायुक्त श्री धर्मेन्द्र कुमार जी, रामजस काॅलेज के प्रधानाचार्य श्री मनोज खन्ना जी, ब्रह्मकुमारीज से बालरोग विशेषज्ञ डाॅक्टर सुमन जी, योग विशेषज्ञ सु श्री साधना जी के अलावा दिल्ली की अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अपमा की तरफ से कार्यालय सचिव श्री नरेन्द्र प्रसाद भट्ट जी के साथ श्री प्रदीप कुमार जी ने भाग लिया।

साथियों, बैठक में उत्तरी दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस उपायुक्त श्री धर्मेन्द्र कुमार जी ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में विभिन्न प्रकार के नशों की लत बढ़ती जा रही है। इनमें चरस, गांजा, अफीम, भांग, सिगरेट, शराब, बीड़ी आदि पदार्थों का प्रयोग शामिल है। नशे की इन आदतों के फलस्वरूप लोगों को समाज में कानूनी, सामाजिक, आर्थिक परेशानियों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। आध्यात्मिक सशक्तिकरण और आपसी परामर्श द्वारा नशा मुक्ति के लिए मन के खालीपन को दूर कर मानव समाज को सशक्त बनाया जा रहा है। बैठक में बालरोग विशेषज्ञ डाॅक्टर सुमन जी ने कहा कि नशे की लत कितनी भी पुरानी क्यों न हो, उचित मार्गदर्शन और परामर्श, दवाओं, सात्विक आहार और ध्यान के विवेकपूर्ण उपयोग से व्यक्ति किसी भी लत को छोड़ सकता है। योग विशेषज्ञ सु श्री साधना जी ने कहा कि राजयोग मेडिटेषन, नियमित रूप से ध्यान करके, सकारात्मक चिंतन के माध्यम से नशा मुक्त जीवन जीने में सहायता मिलती है।



आपकी संस्था आपके व्यापारिक हितों के लिए सदैव तत्पर।


श्री विनय नारंग जी
9810193816
( प्रधान )

Also Ask for SMS & Email Services Provided by us.
आप अपने उत्पाद का विज्ञापन यहां आसानी से रख सकते हैं।


Powered By: WEBSCO.XYZ



VIEWS from Friday, 23/06/2023 17:46:22 PM ONWARDS: Visits - 421