प्रिय व्यापारी बन्धुओं,
बांग्लादेश सरकार द्वारा हिन्दुओं पर हो रहें घोर अत्याचार एवं हिन्दु मंदिरों के धार्मिक स्थलों पर हो रहें लगातार हमलों के खिलाफ चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में आपकी संस्था अपमा ने बृहस्पतिवार दिनांक 26-12-2024 को एक शांतिपूर्ण मार्च किया गया। यह शांतिपूर्ण मार्च कश्मीरी गेट स्थित हिन्दु काॅलेज दिल्ली नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर तिकोना पार्क पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शांतिपूर्ण मार्च में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के साथ-साथ बांग्लादेश सरकार हाय-हाय के नारे लगाये और बांग्लादेश सरकार का पुतला का दहन किया गया।
साथियों, इस शांतिपूर्ण मार्च में अपमा प्रधान श्री विनय नारंग जी, चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री बृजेश गोयल जी, संरक्षक श्री शंकरलाल अग्रवाल जी, उप प्रधान श्री सुरेन्द्र जैन(जैनको) जी, उप प्रधान श्री सुभाष चन्दर बजाज जी, उप प्रधान श्री राजेन्दर छाबड़ा जी, महासचिव श्री धर्मपाल रात्रा जी, कोशाध्यक्ष श्री सतीश कुमार गुप्ता जी, जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरीश गोयल जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री वरूण आहुजा जी, श्री सुरेन्दर श्रीवास्तव(डी.पी) जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री रिपुल गुप्ता जी, श्री अजय सेतीआ जी, कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा जी, श्री चमन मित्तल जी, श्री कौशल बुद्धिराजा जी के अलावा सैकड़ों व्यापारी भाईयों ने भाग लिया। हम आप सभी व्यापारियों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस शांतिपूर्ण मार्च में भाग लेकर बांग्लादेश सरकार को सन्देश दिया है कि अगर हिन्दुओं पर हो रहें अत्याचार को जब तक नहीं रोका जाता तब तक भारत का व्यापारी बांग्लादेश से किसी प्रकार का व्यापार नहीं करेगा।
सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/162
M/s. SIYARAM BROTHERS, 2705, Lothian Road, Kashmere Gate, Delhi-110006, wishes to inform the trade as under:-
We have been appointed Exclusive Distributor for Delhi by Elofic Industries Ltd. Faridabad for their complete range of 4 wheeler, HCV, Tractor and Industrial Filters.
We are also Distributors for Ucal Ltd (Marmalai Nagar & Bawal Plants) complete range of Oil Pumps, Vacuum Pumps, Throttle Bodies, etc; Gabriel Shockers & Struts and STARKE, Steering Suspension Parts
For any enquiries, please contact Sushil (9810070414)
Parmod (9873062932)
अपमा निःशुल्क डिस्पेन्सरी में दवाओं का वितरण
सभी व्यापारी भाईयों को सूचित किया जाता है कि जिन दानदाताओं ने अपमा निशुल्क चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीजों के इलाज एवं दवाईयों हेतु 5100/- रूपये का आर्थिक सहयोग दिया।
01. श्री संजीव सभरवाल जी मैं0 स्टारवेज इन्टरप्राईजिज 1237/8, बड़ा बाजार, नजदीक हैप्पी स्कूल, कश्मीरी गेट, दिल्ली-110006 ने अपनी आदरणीय माताजी स्व0 श्रीमती सोमा सभरवाल जी की 18वीं पुण्य स्मृति (27-12-2024) के उपलक्ष्य में।
अपमा प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की इश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दें तथा उनके परिवार को सुख, समृद्धि व खुशहाली प्रदान करें एवं सभी अपने समस्त परिवारों एवं प्रियजनों के सहित सदैव स्वस्थ, निरोग, प्रसन्नचित रहते हुए दीर्घायु को प्राप्त करें।
बांग्लादेश सरकार द्वारा हिन्दुओं पर हो रहें घोर अत्याचार एवं हिन्दु मंदिरों के धार्मिक स्थलों पर हो रहें लगातार हमलों के खिलाफ चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में आपकी संस्था अपमा ने बृहस्पतिवार दिनांक 26-12-2024 को एक शांतिपूर्ण मार्च किया गया। यह शांतिपूर्ण मार्च कश्मीरी गेट स्थित हिन्दु काॅलेज दिल्ली नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर तिकोना पार्क पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शांतिपूर्ण मार्च में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के साथ-साथ बांग्लादेश सरकार हाय-हाय के नारे लगाये और बांग्लादेश सरकार का पुतला का दहन किया गया।
साथियों, इस शांतिपूर्ण मार्च में अपमा प्रधान श्री विनय नारंग जी, चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री बृजेश गोयल जी, संरक्षक श्री शंकरलाल अग्रवाल जी, उप प्रधान श्री सुरेन्द्र जैन(जैनको) जी, उप प्रधान श्री सुभाष चन्दर बजाज जी, उप प्रधान श्री राजेन्दर छाबड़ा जी, महासचिव श्री धर्मपाल रात्रा जी, कोशाध्यक्ष श्री सतीश कुमार गुप्ता जी, जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरीश गोयल जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री वरूण आहुजा जी, श्री सुरेन्दर श्रीवास्तव(डी.पी) जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री रिपुल गुप्ता जी, श्री अजय सेतीआ जी, कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा जी, श्री चमन मित्तल जी, श्री कौशल बुद्धिराजा जी के अलावा सैकड़ों व्यापारी भाईयों ने भाग लिया। हम आप सभी व्यापारियों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस शांतिपूर्ण मार्च में भाग लेकर बांग्लादेश सरकार को सन्देश दिया है कि अगर हिन्दुओं पर हो रहें अत्याचार को जब तक नहीं रोका जाता तब तक भारत का व्यापारी बांग्लादेश से किसी प्रकार का व्यापार नहीं करेगा।
सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/162
M/s. SIYARAM BROTHERS, 2705, Lothian Road, Kashmere Gate, Delhi-110006, wishes to inform the trade as under:-
We have been appointed Exclusive Distributor for Delhi by Elofic Industries Ltd. Faridabad for their complete range of 4 wheeler, HCV, Tractor and Industrial Filters.
We are also Distributors for Ucal Ltd (Marmalai Nagar & Bawal Plants) complete range of Oil Pumps, Vacuum Pumps, Throttle Bodies, etc; Gabriel Shockers & Struts and STARKE, Steering Suspension Parts
For any enquiries, please contact Sushil (9810070414)
Parmod (9873062932)
अपमा निःशुल्क डिस्पेन्सरी में दवाओं का वितरण
सभी व्यापारी भाईयों को सूचित किया जाता है कि जिन दानदाताओं ने अपमा निशुल्क चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीजों के इलाज एवं दवाईयों हेतु 5100/- रूपये का आर्थिक सहयोग दिया।
01. श्री संजीव सभरवाल जी मैं0 स्टारवेज इन्टरप्राईजिज 1237/8, बड़ा बाजार, नजदीक हैप्पी स्कूल, कश्मीरी गेट, दिल्ली-110006 ने अपनी आदरणीय माताजी स्व0 श्रीमती सोमा सभरवाल जी की 18वीं पुण्य स्मृति (27-12-2024) के उपलक्ष्य में।
अपमा प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की इश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दें तथा उनके परिवार को सुख, समृद्धि व खुशहाली प्रदान करें एवं सभी अपने समस्त परिवारों एवं प्रियजनों के सहित सदैव स्वस्थ, निरोग, प्रसन्नचित रहते हुए दीर्घायु को प्राप्त करें।