ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (रजि.) 1965

10, वरदान हाउस, प्रथम तल, चाबीगंज
कश्मीरी गेट, दिल्ली- 110 006
दूरभाष : 011-41054020, 011-47027269
Email: apma1965@yahoo.in
Web Support: support@apma.in

श्री विनय नारंग
( प्रधान )
Mobile: 9810193816

श्री धर्मपाल रात्रा
( महासचिव )
Mobile: 9810714014

श्री सतीश कुमार गुप्ता
( कोशाध्यक्ष )
Mobile: 9717223139



Dated: Thursday 26th of December 2024

सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/161


बांग्लादेश सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण मार्च का सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न

प्रिय व्यापारी बन्धुओं,

बांग्लादेश सरकार द्वारा हिन्दुओं पर हो रहें घोर अत्याचार एवं हिन्दु मंदिरों के धार्मिक स्थलों पर हो रहें लगातार हमलों के खिलाफ चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के तत्वाधान में आपकी संस्था अपमा ने बृहस्पतिवार दिनांक 26-12-2024 को एक शांतिपूर्ण मार्च किया गया। यह शांतिपूर्ण मार्च कश्मीरी गेट स्थित हिन्दु काॅलेज दिल्ली नगर निगम कार्यालय से शुरू होकर तिकोना पार्क पर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस शांतिपूर्ण मार्च में बांग्लादेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन के साथ-साथ बांग्लादेश सरकार हाय-हाय के नारे लगाये और बांग्लादेश सरकार का पुतला का दहन किया गया।

साथियों, इस शांतिपूर्ण मार्च में अपमा प्रधान श्री विनय नारंग जी, चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री बृजेश गोयल जी, संरक्षक श्री शंकरलाल अग्रवाल जी, उप प्रधान श्री सुरेन्द्र जैन(जैनको) जी, उप प्रधान श्री सुभाष चन्दर बजाज जी, उप प्रधान श्री राजेन्दर छाबड़ा जी, महासचिव श्री धर्मपाल रात्रा जी, कोशाध्यक्ष श्री सतीश कुमार गुप्ता जी, जनसम्पर्क अधिकारी श्री हरीश गोयल जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री वरूण आहुजा जी, श्री सुरेन्दर श्रीवास्तव(डी.पी) जी, कार्यकारिणी सदस्य श्री रिपुल गुप्ता जी, श्री अजय सेतीआ जी, कार्यकारिणी सदस्य संजय शर्मा जी, श्री चमन मित्तल जी, श्री कौशल बुद्धिराजा जी के अलावा सैकड़ों व्यापारी भाईयों ने भाग लिया। हम आप सभी व्यापारियों का हार्दिक धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने इस शांतिपूर्ण मार्च में भाग लेकर बांग्लादेश सरकार को सन्देश दिया है कि अगर हिन्दुओं पर हो रहें अत्याचार को जब तक नहीं रोका जाता तब तक भारत का व्यापारी बांग्लादेश से किसी प्रकार का व्यापार नहीं करेगा।




सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/162

M/s. SIYARAM BROTHERS, 2705, Lothian Road, Kashmere Gate, Delhi-110006, wishes to inform the trade as under:-

We have been appointed Exclusive Distributor for Delhi by Elofic Industries Ltd. Faridabad for their complete range of 4 wheeler, HCV, Tractor and Industrial Filters.

We are also Distributors for Ucal Ltd (Marmalai Nagar & Bawal Plants) complete range of Oil Pumps, Vacuum Pumps, Throttle Bodies, etc; Gabriel Shockers & Struts and STARKE, Steering Suspension Parts

For any enquiries, please contact Sushil (9810070414)

Parmod (9873062932)




अपमा निःशुल्क डिस्पेन्सरी में दवाओं का वितरण

सभी व्यापारी भाईयों को सूचित किया जाता है कि जिन दानदाताओं ने अपमा निशुल्क चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीजों के इलाज एवं दवाईयों हेतु 5100/- रूपये का आर्थिक सहयोग दिया।

01. श्री संजीव सभरवाल जी मैं0 स्टारवेज इन्टरप्राईजिज 1237/8, बड़ा बाजार, नजदीक हैप्पी स्कूल, कश्मीरी गेट, दिल्ली-110006 ने अपनी आदरणीय माताजी स्व0 श्रीमती सोमा सभरवाल जी की 18वीं पुण्य स्मृति (27-12-2024) के उपलक्ष्य में।

अपमा प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की इश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति दें तथा उनके परिवार को सुख, समृद्धि व खुशहाली प्रदान करें एवं सभी अपने समस्त परिवारों एवं प्रियजनों के सहित सदैव स्वस्थ, निरोग, प्रसन्नचित रहते हुए दीर्घायु को प्राप्त करें।

Shri Dharam Pal Ratra Ji
( General Secretary )

VIEWS from Thursday 26th of December 2024 Visits - 2803







APMA Circular Number - 160 Dated - Monday 23rd of December 2024

ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (रजि.) 1965

10, वरदान हाउस, प्रथम तल, चाबीगंज
कश्मीरी गेट, दिल्ली- 110 006
दूरभाष : 011-41054020, 011-47027269
Email: apma1965@yahoo.in
Web Support: support@apma.in

श्री विनय नारंग
( प्रधान )
Mobile: 9810193816

श्री धर्मपाल रात्रा
( महासचिव )
Mobile: 9810714014

श्री सतीश कुमार गुप्ता
( कोशाध्यक्ष )
Mobile: 9717223139



Dated: Monday 23rd of December 2024

सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/160


सावधान रहें, सतर्क रहें

दोस्तों नमस्कार,
आजकल कश्मीरी गेट बाजार में एक ऑनलाइन नकली ग्राहक ग्रुप सक्रिय है जोकि मोबाइल द्वारा दुकानदारों से उनके सामानों के मूल्य की सूची मांगता है और अपने बैंक की Payment Credit दिखाता है कि मैंने आपके बैंक में Payment कर दी है और कहता है कि मैंनें आपको ज्यादा Payment कर दी है इसके बदले में दुकानदार से CashPayment की मांग करते हैं जबकि उसके द्वारा भेजी गयी सभी Information झूठी होती है।

साथियों, कल हमारे बाजार में चार व्यापारी भाईयों के साथ यह घटना हो चुकी है और जो व्यापारी भाई सतर्क थे वो तो इन नकली ग्राहकों से बच गये।

दोस्तों, ऐसे नकली ऑनलाइन ग्राहकों से की गई Credit Payment की जांच अपने बैंक या अपने मोबाइल स्कैनर से चैक कर लें यदि Credit Payment नहीं हुई है तो इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दे या अपमा कार्यालय को सूचित करें।

Shri Dharam Pal Ratra Ji
( General Secretary )

VIEWS from Monday 23rd of December 2024 Visits - 2804







APMA Circular Number - 159 Dated - Monday 23rd of December 2024

ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (रजि.) 1965

10, वरदान हाउस, प्रथम तल, चाबीगंज
कश्मीरी गेट, दिल्ली- 110 006
दूरभाष : 011-41054020, 011-47027269
Email: apma1965@yahoo.in
Web Support: support@apma.in

श्री विनय नारंग
( प्रधान )
Mobile: 9810193816

श्री धर्मपाल रात्रा
( महासचिव )
Mobile: 9810714014

श्री सतीश कुमार गुप्ता
( कोशाध्यक्ष )
Mobile: 9717223139



Dated: Monday 23rd of December 2024

सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/159


बांग्लादेश सरकार के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध मार्च के सन्दर्भ में

प्रिय व्यापारी भाईयों,

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि पड़ोसी देश बांग्लादेश सरकार के असंवेदनशील रवैये व कट्टरपंथियों द्वारा हिन्दु भाई-बहनों पर हो रहे घोर अत्याचार एवं हिन्दु मंदिरों के धार्मिंक स्थलों पर हो रहे लगातार हमलों से दिल्ली के सभी व्यापारीगण के साथ-साथ देश के आम नागरिक भी जन आक्रोष में हैं।

साथियों, बांग्लादेश सरकार व कट्टरपंथियों के विरोध में चैम्बर ऑफ ट्रेड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन श्री ब्रिजेश गोयल जी के तत्वाधान में आपकी संस्था अपमा ने बृहस्पतिवार दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को दोपहर 1.00 बजे स्थान: हिन्दु कॉलेेज दिल्ली नगर निगम नियर मक्खन लाल टिक्का राम, बड़ा बाजार, कश्मीरी गेट के पास एकत्रित होकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ एक शांति पूर्ण विरोध मार्च किया जाएगा।

आप सभी से निवेदन है कि इस शांति पूर्ण विरोध मार्च में आप अपने साथियों सहित अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो तथा बांग्लादेश में रह रहें हिन्दु भाई-बहनों के साथ एकजुटता का परिचय दें।

Shri Dharam Pal Ratra Ji
( General Secretary )

VIEWS from Monday 23rd of December 2024 Visits - 2805







APMA Circular Number - 158 Dated - Tuesday 17th of December 2024

ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (रजि.) 1965

10, वरदान हाउस, प्रथम तल, चाबीगंज
कश्मीरी गेट, दिल्ली- 110 006
दूरभाष : 011-41054020, 011-47027269
Email: apma1965@yahoo.in
Web Support: support@apma.in

श्री विनय नारंग
( प्रधान )
Mobile: 9810193816

श्री धर्मपाल रात्रा
( महासचिव )
Mobile: 9810714014

श्री सतीश कुमार गुप्ता
( कोशाध्यक्ष )
Mobile: 9717223139



Dated: Tuesday 17th of December 2024

सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/158


हाउस टैक्स सम्पत्तिकर का अपमा कार्यालय में कैंप का आयोजन

आप सभी व्यापारी भाइयों को सूचित किया जाता है की हाउस टैक्स संपत्ति कर जमा करने से सम्बंधित परेशानियों व शंकाओं के समाधान हेतु अपमा के अथक प्रयास एवं हाउस टैक्स विभाग के सहयोग से बृहस्पतिवार दिनांक 19.12.2014 को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 तक एवं शुक्रवार 20 दिसंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हाउस टैक्स जमा करने हेतु 2 दिन कैंप का आयोजन अपमा कार्यालय में किया जाएगा। हाउस टैक्स संपत्ति कर जमा करने एवं हाउस टैक्स से सम्बंधित परेशानियों व शंकाओं के समाधान हेतु इस कैंप में हाउस टैक्स संपत्ति कर के अधिकारी आपकी सेवा में उपलब्ध होंग।

अतः आप सभी व्यापारियों से अनुरोध है की अपमा कार्यालय में आकर अपना हाउस टैक्स संपत्ति कर आसानी से  जमा  करवाएं।

Shri Dharam Pal Ratra Ji
( General Secretary )

VIEWS from Tuesday 17th of December 2024 Visits - 2806







APMA Circular Number - 157 Dated - Thursday 12th of December 2024

ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (रजि.) 1965

10, वरदान हाउस, प्रथम तल, चाबीगंज
कश्मीरी गेट, दिल्ली- 110 006
दूरभाष : 011-41054020, 011-47027269
Email: apma1965@yahoo.in
Web Support: support@apma.in

श्री विनय नारंग
( प्रधान )
Mobile: 9810193816

श्री धर्मपाल रात्रा
( महासचिव )
Mobile: 9810714014

श्री सतीश कुमार गुप्ता
( कोशाध्यक्ष )
Mobile: 9717223139



Dated: Thursday 12th of December 2024

सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/157


हाऊस टैक्स (संपत्ति कर) का अपमा कार्यालय में कैम्प का आयोजन

आप सभी व्यापारी भाईयों को सूचित किया जाता है कि हाऊस टैक्स(संपत्ति कर) जमा करने से संबंधित परेशानियां व शंकाओं के समाधान हेतु अपमा के अथक प्रयास एवं हाऊस टैक्स विभाग के सहयोग से शुक्रवार दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक हाऊस टैक्स जमा करने हेतु एक कैम्प का आयोजन अपमा कार्यालय में किया जाऐगा। हाऊस टैक्स(संपत्ति कर) जमा करने एवं हाऊस टैक्स से संबंधित परेशानियां व शंकाओं के समाधान हेतु इस कैम्प में हाऊस टैक्स(संपत्ति कर) के अधिकारी उपलब्ध होंगें।

अतः आप सभी व्यापारी से अनुरोध है कि शुक्रवार दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को सुबह 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक अपमा कार्यालय में आकर अपना हाऊस टैक्स(संपत्ति कर) जमा करवायें।

Shri Dharam Pal Ratra Ji
( General Secretary )

VIEWS from Thursday 12th of December 2024 Visits - 2807