ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (रजि.) 1965

10, वरदान हाउस, प्रथम तल, चाबीगंज
कश्मीरी गेट, दिल्ली- 110 006
दूरभाष : 011-41054020, 011-47027269
Email: apma1965@yahoo.in
Web Support: support@apma.in

श्री विनय नारंग
( प्रधान )
Mobile: 9810193816

श्री धर्मपाल रात्रा
( महासचिव )
Mobile: 9810714014

श्री सतीश कुमार गुप्ता
( कोशाध्यक्ष )
Mobile: 9717223139



Dated: Monday 2nd of December 2024

सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/156


श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में समस्त बाजार में अवकाश

संरक्षक

श्री ओ.पी. घई जी (लीडर)
श्री चन्द्र ओबराय जी
श्री नरेन्द्र मदान जी
श्री शंकर लाल अग्रवाल जी


आप सभी व्यापारी भाईयों को सूचित किया जाता है कि आपकी संस्था ’अपमा’ को दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रंबधक कमेटी और दिल्ली के तीनो शीर्ष गुरूद्वारों से यह सूचना प्राप्त हुई है कि इस साल शहीदी गुरू पूरब श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस शुक्रवार दिनांक 6 दिसम्बर 2024 को मनाया जाऐगा। इसी उपलक्ष्य में शुक्रवार दिनांक 6 दिसम्बर, 2024 को कश्मीरी गेट व मोरी गेट के समस्त बाजार में अवकाश रहेगा। अतः आप सभी व्यापारी भाईयों से अनुरोध है कि शुक्रवार दिनांक 6-12-2024 को अपनी-अपनी दुकानें/प्रतिश्ठान बन्द रखें।
Shri Dharam Pal Ratra Ji
( General Secretary )

VIEWS from Monday 2nd of December 2024 Visits - 31







APMA Circular Number - 152 Dated - Thursday 28th of November 2024

ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (रजि.) 1965

10, वरदान हाउस, प्रथम तल, चाबीगंज
कश्मीरी गेट, दिल्ली- 110 006
दूरभाष : 011-41054020, 011-47027269
Email: apma1965@yahoo.in
Web Support: support@apma.in

श्री विनय नारंग
( प्रधान )
Mobile: 9810193816

श्री धर्मपाल रात्रा
( महासचिव )
Mobile: 9810714014

श्री सतीश कुमार गुप्ता
( कोशाध्यक्ष )
Mobile: 9717223139



Dated: Thursday 28th of November 2024

सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/152


अपमा निःषुल्क डिस्पेन्सरी में दवाओं का वितरण

संरक्षक

श्री ओ.पी. घई जी (लीडर)
श्री चन्द्र ओबराय जी
श्री नरेन्द्र मदान जी
श्री शंकर लाल अग्रवाल जी
सभी व्यापारी भाईयों को सूचित किया जाता है कि जिन दानदाताओं ने अपमा निशुल्क चिकित्सालय में जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग दिया है और दवाईयों का योगदान दिया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

01. श्री नरेश चन्द जैन जी मेसेर्ज जैन डीजल्स मोटर कम्पनी(जैनको), 64, सहगल मोटर मार्किट, कश्मीरी गेट, दिल्ली-110006 ने अपनी सुपुत्री स्व0 श्रीमती अन्नु जैन जी की स्मृति में अपमा में मरीजों के इलाज हेतु अपनी तरफ से 11000/- रूपये की राषि का आर्थिक सहयोग दिया है।

02. मेसेर्ज फारगो ऑटो इलेक्ट्रीक्लस, 1/398, पंजा शरीफ , कश्मीरी गेट, दिल्ली-110006 ने अपमा डिस्पेन्सरी में मरीजों की दवाईयों के लिए अपनी तरफ से 3100/- रूपये का आर्थिक योगदान दिया है।

अपमा प्रधान एवं समस्त कार्यकारिणी सदस्यों की ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा दोनो अपमा सदस्यों के परिवारों को सुख, समृद्धि व खुशहाली प्रदान करें एवं सभी अपने समस्त परिवार एवं प्रियजनों सहित सदैव स्वस्थ, निरोग, प्रसन्नचित रहते हुए दीर्घायु को प्राप्त करें।
Shri Dharam Pal Ratra Ji
( General Secretary )

VIEWS from Thursday 28th of November 2024 Visits - 32







APMA Circular Number - 151 Dated - Thursday 21st of November 2024

ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (रजि.) 1965

10, वरदान हाउस, प्रथम तल, चाबीगंज
कश्मीरी गेट, दिल्ली- 110 006
दूरभाष : 011-41054020, 011-47027269
Email: apma1965@yahoo.in
Web Support: support@apma.in

श्री विनय नारंग
( प्रधान )
Mobile: 9810193816

श्री धर्मपाल रात्रा
( महासचिव )
Mobile: 9810714014

श्री सतीश कुमार गुप्ता
( कोशाध्यक्ष )
Mobile: 9717223139



Dated: Thursday 21st of November 2024

सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/151


हाऊस टैक्स (संपत्ति कर) जमा करवाने के सन्दर्भ में

संरक्षक

श्री ओ.पी. घई जी (लीडर)
श्री चन्द्र ओबराय जी
श्री नरेन्द्र मदान जी
श्री शंकर लाल अग्रवाल जी
आप सभी व्यापारी भाईयों को सूचित किया जाता है कि बृहस्पतिवार दिनांक 21-11-2024 को कश्मीरी गेट स्थित दिल्ली नगर निगम, (एस.पी.जोन) की Joint Assessor and Collector Smt. Shipra Giri जी ने अपमा संरक्षक श्री शंकर लाल अग्रवाल जी, प्रधान श्री विनय नारंग जी एवं उप प्रधान श्री सुभाश चन्दर बजाज जी के साथ अपने कार्यालय में हाऊस टैक्स (संपत्ति कर) के विषय पर चर्चा हेतु एक बैठक की। इस बैठक में दिल्ली नगर निगम (एस.पी.जोन) के क्षेत्रीय सहायक इंस्पेक्टर श्री संदीप सहरावत जी भी उपस्थित थे।

साथियों, दिल्ली नगर निगम, (एस.पी.जोन) की Joint Assessor and Collector Smt. Shipra Giri जी ने कहा कि कई व्यापारियों ने अपना बकाया हाऊस टैक्स (संपत्ति कर) जमा नहीं करवाया है, इसलिए मेरा उन सभी व्यापारी भाईयों से अनुरोध है कि वो अपना बकाया हाऊस टैक्स (संपत्ति कर) जल्द से जल्द जमा करवा दें। इसके बाद दिल्ली नगर निगम(एस.पी.जोन) के क्षेत्रीय सहायक इंस्पेक्टर श्री संदीप सहरावत जी ने कहा कि जब हम बाजार में टैक्स जमा करवाने के लिए व्यापारियों के पास जाते हैं तो कई व्यापारी भाई कहते हैं कि हमारी दुकान तो पगड़ी की है या तो कहते हैं कि हम तो किरायेदार हैं। इस पर अपमा संरक्षक श्री शंकर लाल अग्रवाल जी ने कहा कि हम अपने व्यापारी भाईयों को सरकूलर के माध्यम से बतायेंगे कि नियम के तहत चाहे आपकी दुकान पगड़ी की हो, किराये की हो या आपकी अपनी स्वयं की दुकान हो उन सभी कब्जेदार दुकानदार को उस दुकान का हाऊस टैक्स (संपत्ति कर) जमा करना पड़ेगा। इसके बाद प्रधान श्री विनय नारंग जी ने कहा कि दिल्ली नगर निगम की तरफ से पिछले दो साल से हाऊस टैक्स (संपत्ति कर) जमा करने के सन्दर्भ में कोई कैम्प का आयोजन नहीं किया गया। इस पर दिल्ली नगर निगम, (एस.पी.जोन) की Joint Assessor and Collector Smt. Shipra Giri जी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हाऊस टैक्स (संपत्ति कर) जमा करने हेतु अपमा कार्यालय में कैम्प का आयोजन किया जाऐगा।

साथियों, आप सभी व्यापारी भाईयों से पुनः निवेदन है कि आप अपना बकाया हाऊस टैक्स (संपत्ति कर) जल्द से जल्द जमा करवायें एवं विभागीय कार्यवाही से बचें।

Shri Dharam Pal Ratra Ji
( General Secretary )

VIEWS from Thursday 21st of November 2024 Visits - 33







APMA Circular Number - 150 Dated - Thursday 21st of November 2024

ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (रजि.) 1965

10, वरदान हाउस, प्रथम तल, चाबीगंज
कश्मीरी गेट, दिल्ली- 110 006
दूरभाष : 011-41054020, 011-47027269
Email: apma1965@yahoo.in
Web Support: support@apma.in

श्री विनय नारंग
( प्रधान )
Mobile: 9810193816

श्री धर्मपाल रात्रा
( महासचिव )
Mobile: 9810714014

श्री सतीश कुमार गुप्ता
( कोशाध्यक्ष )
Mobile: 9717223139



Dated: Thursday 21st of November 2024

सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/150


गैंगवॉन इ-मोबिलिटी इंडस्ट्री एसोसिएशन, के साथ आपसी व्यवसाय में सहयोग करने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के सन्दर्भ में

संरक्षक

श्री ओ.पी. घई जी (लीडर)
श्री चन्द्र ओबराय जी
श्री नरेन्द्र मदान जी
श्री शंकर लाल अग्रवाल जी
आप सभी को हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि बुद्ववार दिनांक 20-11-2024 को गैंगवॉन इ-मोबिलिटी इंडस्ट्री एसोसिएशन के 30 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अपमा पदाधिकारीगण एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ सर्वप्रथम कश्मीरी गेट बाजार का दौरा किया। इसके बाद कोरिया गणराज्य के गैंगवॉन इ-मोबिलिटी इंडस्ट्री एसोसिएशन, के प्रतिनिधियों ने अपमा कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लिया। बैठक में कोरिया गणराज्य के गैंगवॉन इ-मोबिलिटी इंडस्ट्री एसोसिएशन, के प्रतिनिधियों का अपमा संरक्षकों सहित प्रधान, पदाधिकारीगणों एवं कार्यकारिणी सदस्यों व पूर्व उप प्रधान द्वारा भव्य स्वागत किया। बैठक बडे ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

साथियों, आज के दिन अपमा में इतिहास रचा गया जब अपमा प्रधान श्री विनय नारंग जी ने कोरिया गणराज्य गैंगवॉन इ-मोबिलिटी इंडस्ट्री एसोसिएशन, के साथ आपसी व्यवसाय में सहयोग करने हेतु निम्नलिखित शर्तों के अनुसार एक समझौते पर हस्ताक्षर किए:-

1. दोनों पक्ष प्रौद्योगिकी, व्यापार, निवेश और संयुक्त उद्यम सुविधा के क्षेत्र में प्रत्येक संघ के सदस्यों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करेंगे।

2. प्रत्येक पक्ष अपने-अपने देश में आयोजित होने वाली प्रदर्शनी और सेमिनार के लिए एक-दूसरे का सहयोग करेंगे और अनुरोध किए जाने पर उचित सहायता प्रदान करेंगे।

3. दोनों पक्ष ऑटो पार्ट्स बाजारों, नई तकनीक और नए उत्पादों पर सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे और प्रत्येक देश में सदस्यों को ऐसी जानकारी प्रसारित करेंगे।

दोस्तों, अपमा प्रधान श्री विनय नारंग जी के गतिशील नेतृत्व में अपमा ने इस अनूठी उपलब्धि को हासिल किया है। हमें उम्मीद है कि यह कदम भारत-कोरियाई व्यापार को बढ़ावा देने और हमारे व्यापार और हमारे समुदाय की मदद करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा।
Shri Dharam Pal Ratra Ji
( General Secretary )

VIEWS from Thursday 21st of November 2024 Visits - 34







APMA Circular Number - 149 Dated - Tuesday 19th of November 2024

ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेन्ट्स एसोसिएशन (रजि.) 1965

10, वरदान हाउस, प्रथम तल, चाबीगंज
कश्मीरी गेट, दिल्ली- 110 006
दूरभाष : 011-41054020, 011-47027269
Email: apma1965@yahoo.in
Web Support: support@apma.in

श्री विनय नारंग
( प्रधान )
Mobile: 9810193816

श्री धर्मपाल रात्रा
( महासचिव )
Mobile: 9810714014

श्री सतीश कुमार गुप्ता
( कोशाध्यक्ष )
Mobile: 9717223139



Dated: Tuesday 19th of November 2024

सरकूलर नं0ः अपमा/2023-2025/149


अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन गैंगवॉन इ-मोबिलिटी इंडस्ट्री एसोसिएशन, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के सन्दर्भ में

संरक्षक

श्री ओ.पी. घई जी (लीडर)
श्री चन्द्र ओबराय जी
श्री नरेन्द्र मदान जी
श्री शंकर लाल अग्रवाल जी
आप सभी व्यापारी भाईयों को हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि अपमा के इतिहास में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन गैंगवॉन इ-मोबिलिटी इंडस्ट्री एसोसिएशन, रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया गणराज्य (Gangwon E-Mobility Industry Association, Republic of Korea)के प्रतिनिधियों के साथ बुद्धवार दिनांक 20 नवम्बर 2024 को अपमा कायार्लय में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है और इसी दिन प्रतिनिधिमण्डल के सदस्य माकिर्ट का भ्रमण भी करेंगे इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी अपनी दुकानों के बाहर साफ, सफाई रखें एवं दुकान के बाहर कोई सामान ना रखें ताकि आने, जाने में कोई परेशानी ना हो और हमारा प्रयास यह है कि आने वाले विदेशी मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो और हमारी माकिर्ट की एक अच्छी छवि प्रस्तुत हो। इसी को ध्यान में रखते हुए आप सभी का सहयोग प्राथर्नीय है। 

साथियों इस बैठक में आपसी व्यापार को बढ़ाने हेतु निम्नलिखित विशयों पर विस्तारपूवर्क चर्चा होगी जोकि इस प्रकार से हैं

1. दोनों पक्ष प्रौद्योगिकी व्यापार निवेश और संयुक्त उद्यम सुविधा के क्षेत्र में प्रत्येक संघ के सदस्यों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक दूसरे के साथ सहयोग करेंगे।

2. प्रत्येक पक्ष अपने अपने देश में आयोजित होने वाली प्रदशर्नी एवं सेमिनारों के लिए एक दूसरे का सहयोग करेंगे तथा अनुरोध किए जाने पर उचित सहायता प्रदान करेंगे।

3. दोनों पक्ष ऑटो पार्ट्स बाजार एवं नई प्रौद्योगिकी और नए उत्पादों पर सूचना का आदान प्रदान करेंगे तथा ऐसी सूचना को अपने अपने देशों में सदस्यों तक प्रसारित करेंगे।

   एक बार पुनः आप सभी व्यापारी भाईयों से अनुरोध है कि कल बुद्धवार दिनांक 20 नवम्बर 2024 को अपनी दुकान के आगे साफ, सफाई रखें और किसी प्रकार  का सामान बाहर ना रखें ताकि अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों को माकिर्ट के भ्रमण करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।

       आप सभी के सहयोग की अपेक्षा के साथ आपकी अपनी अपमा
Shri Dharam Pal Ratra Ji
( General Secretary )

VIEWS from Tuesday 19th of November 2024 Visits - 35