AUTO PARTS MERCHANT ASSOCIATION DELHI
Apma Logo
Auto Parts Merchant Association
10, VARDAN HOUSE, KASHMERE GATE
DELHI 110006 INDIA
Phone:
01141054020
01147027269
Home
G C M
Rules
Sub-Committees
Directory
Latest Circular
Feed-Back
Golden Jubilee
Contact Us
+91.9871568018

Shri Vinay Narang Ji - PRESIDENT

M/s. Narang Motors
II nd, 3rd Floor, 1138, Prem Gali, Kashmere Gate, Delhi-6.
9810193816, 01143009756

Shri Dharam Pal Ratra Ji (U.T.I.) - GENERAL SECRETARY

M/s. U.T.I. INDUSTRIES
236, Punja Sharif, Kashmere Gate, Delhi.
9810714014, 01142430072

Shri Surinder Jain Ji(JAINCO) - TREASURER

M/s. Jain Diesel Motor Co
64, Sehgal Motor Mkt, Kashmere Gate, Delhi-6.
9873396176, 01123967779

Governing Council Members 2021-2023

दोस्तों नमस्कार, करीबन पिछले चार महीने से एक नया गिरोह सक्रिय हैं, जोकि कष्मीरी गेट के किसी भी मार्किट के परिचित व्यक्ति या दोस्त की फोटो को लेकर फोन या इन्टरनेट के माध्यम से एक जैसा संदेष एक मार्किट के सभी परिचित व्यक्तियों को भेजते है और एकाउन्ट नम्बर भी भेजते है और कहते है कि मेरा एक्सीडेंट हो गया है, मेरा हाथ टूट गया है, मेरा पाॅंव टूट गया है या मेरा पर्स चोरी हो गया है और पैसे की डिमाण्ड करते है कि इस एकाउन्ट में जल्द से जल्द पैसा जमा करवा दो। ऐसे में कई लोग बिना जांच-पड़ताल किये उसके भेजे हुए एकाउन्ट नम्बर में अपना पैसा जमा करवा देते है जिससे कई लोग बेफकूफ बन जाते है जिसके कारण उनका नुकसान होता है। इस तरह की वारदातें कष्मीरी गेट के अलग-अलग मार्किटों में हो रही है जिसकी सूचनाएं हमें प्राप्त हो रही है। अगर आपके पास इस प्रकार की कोई काल या संदेष/मैसेज आपके नम्बर पर आता है तो आपसे निवेदन है कि सर्वप्रथम अपने परिचित व्यक्ति या दोस्त से उसके फोन नम्बर पर बात करें ताकि आप इस तरह की धोखा-धड़ी से होने वाले नुकसान से बच सकें। इस तरह की फर्जी काल या संदेष/मैसेज आने पर इसकी षिकायत तुरन्त साईबर क्राइम में दर्ज करवायें जिससे आप और आपके परिचत दुकानदार/दोस्त आर्थिक नुकसान से बच सकें। सावधान रहें, सतर्क रहें।




सरकूलर नं0ः अपमा/2021-2023/335

आप सभी व्यापारी भाईयों को सूचित किया जाता है कि दिल्ली के आगामी बजट को ध्यान में रखते हुए रविवार दिनांक 19-2-2023 को दिल्ली सरकार के माननीय विŸामंत्री श्री मनीश सिसोदिया जी ने अपने आवास पर एक बैठक का आयोजन किया। चैम्बर आॅफ टेªड एण्ड इण्डस्ट्री के चेयरमैन श्री ब्रिजेष गोयल जी की अध्यक्षता में दिल्ली की प्रमुख व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधिमण्डल ने माननीय विŸामंत्री श्री मनीश सिसोदिया जी के साथ उनके आवास पर एक बैठक की। अपमा की तरफ से अपमा प्रधान श्री विनय नारंग जी, अपमा निवर्तमान प्रधान व चैम्बर ऑफ़ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव श्री विश्णु भार्गव जी के साथ संयुक्त कोशाध्यक्ष श्री अषोक मदान जी ने भाग लिया। इस बैठक में दिल्ली सरकार के माननीय परिवहन मंत्री श्री कैलाष गहलोत जी बैठक में उपस्थित थे।

साथियों, सर्वप्रथम बैठक में अपमा प्रधान श्री विनय नारंग जी ने माननीय विŸामंत्री श्री मनीश सिसोदिया जी से कहा कि पिछले 6 सालों से कष्मीरी गेट में कोई विकास का कार्य नहीं हुआ है, कष्मीरी गेट के साथ सौतेला व्यवहार खत्म करें। कष्मीरी गेट की मूलभूत सीवरों के जाम की समस्याओं के समाधान हेतु कई पत्र संबंधित विभागों को लिखे गये है जिसका समर्थन सरकार एवं सर्वे के लिए आयी टीम ने भी किया है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है और कष्मीरी गेट में पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है जबकि उपराज्यपाल के पास समुदाय भवन में बहुमंजिला पार्किंग बनाने की फाइल भेजी गई है लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसके बाद प्रधान श्री विनय नारंग जी ने कहा कि दिल्ली सरकार भी आपकी है और दिल्ली नगर निगम में भी आपकी सरकार है, हमें आषा है कि कष्मीरी गेट की समस्याओं के समाधान हेतु जल्द ठोस कार्यवाही की जाऐगी। दिल्ली सरकार के माननीय विŸामंत्री श्री मनीश सिसोदिया जी एवं दिल्ली सरकार के माननीय परिवहन मंत्री श्री कैलाष गहलोत जी ने हमारी समस्याओं को बड़े ही सहानभूतिपूर्वक सुना और आष्वासन दिया कि आपके क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु जल्द ही कार्यवाही की जाऐगी।



सरकूलर नं0ः अपमा/2021-2023/336

दोस्तों, कल दिनांक रविवार 19-2-2023 को चांदनी चैक में दिल्ली पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया जिससे की नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनी रहें। इस अवसर पर अपमा निःषुल्क चिकित्सालय के चेयरमैन श्री सुखविन्दर सिंह चड्ढा(रूबी) जी उपस्थित थे। अपमा निःषुल्क डिस्पेन्सरी के चेयरमैन श्री सुखविन्दर सिंह चड्ढा(रूबी) जी ने पुलिस के वरिश्ठ अधिकारियों से आग्रह किया कि इस प्रकार का फ्लैग मार्च कष्मीरी गेट में भी निकाला जाए ताकि वहां के नागरिक भी अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकें। इस पर पुलिस अधिकारियों ने अपना आष्वासन दिया।



विनय नारंग जी
( प्रधान )

धर्म पाल रात्रा जी
( महा सचिव )
Powered By: WEBSCO.XYZ

List your car For Sale Free
Dear APMA members inform us on WhatsApp number 9811140032, in case are you missing circulars or messages issued by APMA.
प्रिय अपमा सदसयगण हमें व्हाट्सएप नंबर 9811140032 पर अवश्य सूचित करें , यदि आप अपमा द्वारा जारी किए गए परिपत्रों या संदेशों को प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं।
Also Ask for SMS & Email Services Provided by us.
Direct Connect for TELEGRAM users

VIEWS from ONWARDS: Visits - 3017